बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक गंभीर हादसा हो गया। यूनिट-5 में मेंटनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतक की पहचान श्याम साहू के रूप में हुई है, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का निवासी था। घटना के तुरंत बाद घायलों को एनटीपीसी हॉस्पिटल, सिम्स, और अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया। सिम्स में भर्ती एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य का इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों का आक्रोश, प्लांट गेट पर चक्काजाम
हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन एनटीपीसी प्लांट के गेट के बाहर जमा हो गए हैं। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही उन्हें प्लांट परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
गेट के बाहर रोते-बिलखते परिजन, घायल मजदूरों के हाल की जानकारी लेने के लिए गुहार लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारी परिजन प्लांट प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रवीण रंजन भारती, जन संपर्क अधिकारी, एनटीपीसी सीपत ने बताया कि सीपत स्टेशन के यूनिट 5 में दुर्घटना की जानकारी संज्ञान में आई है, जिसमे 5 संविदा श्रमिक घायल हुए हैं| सभी घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है| दुर्घटना के कारणों की जाँच चल रही है| जांच के उपरांत विस्तृत जानकारी दी जाएगी|
प्रवीण रंजन भारती, जन संपर्क अधिकारी, एनटीपीसी सीपत