रायपुर: रायपुर के कुशालपुर-भाठागांव रोड़ पर प्रोफेसर कॉलोनी के निवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर मुंबई-हावड़ा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने परिवार सहित काली माता मंदिर के पास सड़क पर धरना दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देर से मिली, जिससे जाम और बढ़ गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3, गली नंबर 4 में बारिश के दौरान नालियों के जाम होने और सड़कों पर पानी भरने की समस्या पुरानी है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि तकनीकी खामियों के कारण बना नाला पानी की निकासी नहीं कर पाता, जिससे घरों में पानी घुस जाता है।
समता कॉलोनी और मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड की निचली बस्तियों में भी यही हाल है, जहां गंदगी फैल रही है।